Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबाछत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार : खडग़े

छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार : खडग़े

0 कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने ली सभा

कोरबा (खटपट न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े गुरुवार को कोरबा जिले के बांकीमोंगरा प्रवास पर रहे। उन्होंने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के बांकीमोंगरा में ली गई चुनावी आमसभा में कहा कि देश के विकास में कांग्रेस की भूमिका देश की आजादी के बाद से रही है। भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे विकास को अपने नाम से प्रचारित करने की कोशिश कर रहे हैं और पब्लिक सेक्टर को हड़पने का काम भाजपा की मोदी सरकार कर रही है।
कटघोरा विधानसभा के बांकीमोंगरा में कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर के चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा,संसद ज्योत्स्ना महंत भी मौजूद रहे। इस दौरान मंच पर चारो विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भी उपस्थित रहे।उन्होंने सभा में उपस्थित भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि इससे साबित होता है कि आपलोगों ने बीजेपी को करारी हार देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इतने दूर से हमारे माताएं, बहनों, आदिवासी भाई, किसान सब आए हैं। यह भीड़ दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है। यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है।
उन्होंने कहा कि बाकी के चुनाव ऐसे नहीं होते थे, लेकिन यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह चुनाव मोदी जी, बीजेपी और आरएसएस देश में संविधान बदलना चाहते हैं। गरीबों को जो हक मिल रहे हैं, वंचितों को जो संविधान से फायदा मिल रहा है। लेकिन बीजेपी गरीबों के हक को छीनना चाहती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उसको रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को आना जरूरी है। इसके साथ 5 राज्यों में भी आना जरूरी है। अगर 5 राज्यों में कांग्रेस आ गई तो इसके बाद मोदी जी कुछ बोलेंगे नहीं। वे हमेशा बोलते हैं कि हमने बहुत कुछ किया और कांग्रेस ने इस देश के लिए कुछ नहीं किया। वे बार-बार राहुल गांधी का नाम लेते हैं। एक-एक भाषण में कांग्रेस का नाम 50 बार लेते हैं। क्योंकि उन्हें कांग्रेस से डर है। कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है। लेकिन बीजेपी वोटों के लिए समाज को तोड़ रही है। धर्म के नाम पर झगड़ा लगा रहे हैं। सत्ता के लिए बीजेपी किसी को कुछ भी कर सकती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलता है। उन्होंने जनता से कहा कि उनके खाते में 15 हज़ार डालेंगे लेकिन आज तक उनके द्वारा अभी तक देश के गरीब जनता के खाते में 15 हज़ार आये, नही आये। उन्होंने कहा को देश की जनता की आय दोगुनी होगी लेकिन अभी तक किसी आय दोगुनी नही हुई। बीजेपी झूठ बोलकर जनता को धोखा देकर चुनाव लड़ती है। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इस छत्तीसगढ़ में 75 पर कर कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बना रही है।
कार्यक्रम में कोरबा के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार तथा राम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह राठिया के अलावा राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा शहर युवा कांग्रेस के कोरबा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह, डॉ शेख इश्तियाक, आकाश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राज जायसवाल, अरमान सिद्दीकी, राहुल शर्मा, सौरभ शर्मा, सत्या कंवर के साथ साथ हज़ारों की संख्या में कांग्रेसी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments