कोरबा। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह अवसर पर सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबाल ग्राउंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कराया गया। मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के हाथों डॉ. प्रिंस जैन (एमडी मेडिसीन) को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
डॉ. जैन ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रारंभिक तौर पर लगातार 2 महिने तक अपने घर न जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज एवं उचित देखभाल में सारा समय प्रदान किया। उनके इस योगदान को सम्मानित किए जाने पर डॉ. जैन के परिजनों और शुभचिंतकों ने बधाईयां दी है।