कोरबा. जिले में कल देर रात 7 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनमें 4 मरीज कुसमुंडा क्षेत्र से है। जबकि एक भैंसमा एक उरगा व एक महिला सर्वमंगला नगर दूरपा की रहने वाली है।
बताया जा रहा है कि इन सभी का सैंपल रेंडम जांच के लिए भेजा गया था जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ विभाग ने बताया कि कुसमुंडा क्षेत्र के प्रेमनगर में मिले मरीजों में एक राशन दुकान का व्यवसाय करता है। जबकि दो अन्य सब्जी विक्रेता हैं। इसके अलावा कुसमुंडा क्षेत्र की एक युवती डेंटल क्लीनिक में कार्य करती थी। सभी को कोविड-19 अस्पताल दाखिल कराया गया है। कोरबा जिले में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। एक दिन पूर्व भी जिले में 37 मरीजों की पहचान की गई थी। उसके पूर्व भी 9 मरीज मिले थे । कोरबा जिले में अब तक दो आईएएस भी कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं। प्रशासन द्वारा कल देर रात मिले मरीजों के प्राइमरी कांटेक्ट की जानकारी एकत्र की जा रही है।