Friday, December 27, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबात्रिपुर यात्रा के संचालक से जान-माल का खतरा..!

त्रिपुर यात्रा के संचालक से जान-माल का खतरा..!

0 राहुल यादव पर सिद्धीदात्री यात्रा सेवा समिति के संचालक ने लगाए गंभीर आरोप
कोरबा(खटपट न्यूज़)। त्रिपुर यात्रा समिति के संचालक अशोक कुमार यादव उर्फ राहुल यादव एवं पत्नी द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने तथा कर्मचारियों से गुण्डागर्दी कराने की शिकायत सिद्धीदात्री यात्रा सेवा समिति, कोरबा के संचालक प्रमोद साहू ने किया है।

प्रमोद साहू ने शनिवार को प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि उसके द्वारा यात्रा समिति प्रारंभ करने से त्रिपुर यात्रा समिती एस.एस. प्लाजा दुकान पावर हाउस रोड, वर्तमान पता कमल विहार रायपुर का संचालक राहुल यादव काफी नाराज हो गया और रास्ते में रोककर गाली देते हुये यात्रा समिती बंद करने के लिये दबाव डाला। 21 फरवरी 2022 को जब वह अपने कोरबा स्थित घर पर था तब राहुल ने मोबाईल पर फोन कर धमकी दी। फोन पहले प्रमोद की बहन ने उठाया तो उससे भी गाली गलौज कया।
प्रमोद साहू का आरोप है कि 6 माह पहले राहुल ने अपने एमआईजी – 34, न्यू नेहरू नगर में धोखे से बुलवाकर बंधक बनाकर मारपीट किया और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। 23 फरवरी को शिकायत पर थाना कोतवाली में धारा 155 द.प्र.सं. की कार्यवाही कर फैना काटकर दे दिया गया। प्रमोद ने इसके विरुद्ध न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी कोरबा के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया है। उसके बावजूद पिछले महीने 21 सितंबर को जब प्रमोद के बहनोई राहुल कुमार साहु पिता- संत राम साहू सचिव सिद्धी दात्री यात्रा सेवा समिति नेपाल यात्रा के लिये 45 यात्रियों एवं 7 कर्मचारीयों को लेकर जा रहे तब राहुल यादव के द्वारा उसलापुर रेल्वे स्टेशन में 8-10 लडक़ों से हमला करवाया गया। आरपीएफ पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी शिव जायसवाल निवासी खैरा तुर्री धाम सक्ती ने राहुल कुमार साहु का मोबाईल फोन, 50,000 रूपये, सोने की चैन को छीनना तथा अशोक उर्फ राहुल यादव के कहने पर ही उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।  पीडि़त का आरोप  है कि राहुल यादव एवं उसकी पत्नी के द्वारा 3 अक्टूबर को अपने मोबाईल से राहुल कुमार साहू के मोबाईल पर फोन कर प्रमोद को चार धाम यात्रा से से उठवा लेने की धमकी दी। रीना राय यादव के द्वारा फोन करके एफआईआर के लिए धमकाया गया। प्रमोद साहू को आशंका है कि अशोक उर्फ राहुल यादव, पत्नी के द्वारा गैर मौजूदगी में परिवार पर जानलेवा हमला करवाया जा सकता है, यात्रा में साख खराब करने की नीयत से यात्रियों को या उनके सामानों को नुकसान पहुँचाया जा सकता है, लूट-पाट किया या करवाया जा सकता है, व्यावसायिक प्रतिद्वंदता में कुछ भी किया जा सकता है। यदि ऐसा कुछ हुआ तो पूरी जवाबदारी इन्हीं की होगी। पत्रवार्ता में राहुल कुमार साहू ,अधिवक्ता प्रशांत कुमार भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments