Friday, October 18, 2024
Homeकोरबाकांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 53 उम्मीदवारों के नाम शामिल

कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 53 उम्मीदवारों के नाम शामिल


0 कटघोरा से फिर पुरूषोत्तम, रामपुर में फूलसिंह, तानाखार में मोहित की टिकट काटकर दुलेश्वरी को दिया

रायपुर-कोरबा (खटपट न्यूज)। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।
कांग्रेस की दूसरी सूची में कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा के लिए फूलसिंह राठिया, कटघोरा विधानसभा के लिए मौजूदा विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं पाली-तानाखार विधानसभा के लिए श्रीमती दिलेश्वरी सिदार को प्रत्याशी बनाया गया है। पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा की टिकट काटी गई है जिसके कयास शुरू से लगाए जा रहे थे। वहीं रामपुर विधानसभा से टिकट के लिए जोर लगा रहे पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर और उनके पुत्र मोहिन्दर को टिकट नहीं मिली है। कोरबा जिले की चारों विधानसभा के लिए इसके साथ ही उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो चुकी है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा। इसी तरह विधानसभा बसना से देवेंद्र बहादुर सिंह, खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव, बिलाईगढ़ से कविता प्रण लहरे, बलौदाबाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी, भाटा पारा से इन्दर कुमार साव, धरसींवा से छाया वर्मा, रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, रायपुर शहर पश्चिम से विकास उपाध्याय , रायपुर दक्षिण से महंत राम सुन्दर दास , अभनपुर से धनेन्द्र साहू , राजिम से अमितेश शुक्ला , बिंद्रा नवागढ़ से जनक लाल ध्रुव , कुरुद से तारिणी चंद्राकर , संजरी बालोद से संगीता सिन्हा, गुंडरदेही से कुंवर सिंह निषाद, दुर्ग से अरुण वोरा, भिलाई नगर से देवेंद्र यादव , वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर , अहिवारा से निर्मल कोसरे, बेमेतरा से आशीष कुमार छाबरा और जगदलपुर से जितिन जयसवाल का नाम शामिल है.

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments