Friday, October 18, 2024
Homeकोरबाकोरबा के खिलाड़ियों ने जीते 1 स्वर्ण, 2 रजत सहित कुल 3...

कोरबा के खिलाड़ियों ने जीते 1 स्वर्ण, 2 रजत सहित कुल 3 पदक

निर्मला स्कूल में अध्ययनरत तथा सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी अभ्यासरत खिलाड़ियों ने दिखाया दम

कोरबा(खटपट न्यूज)। सी बी एस ई स्कूली खेलो के अंर्तगत पूर्व इंटरनेशनल स्कूल दुर्गापुर द्वारा 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2023 तक दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में संपन्न हुआ। उक्त प्रतियोगिता में शहर के निर्मला सी बी एस ई हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत तथा सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के होनहार राष्ट्रीय खिलाड़ी हिमांशु यादव, सोनिया शर्मा एवं अनु शर्मा ने बाक्सिंग खेल में अलग अलग वजन वर्गो में हिस्सा लिया।
सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के प्रमुख प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों ने पहले भी किकबाक्सिंग एवं विभिन्न मार्शल आर्ट की राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जीता है। इसी तारतम्य में उनकी तैयारी सी बी एस ई गेम्स के लिए भी कराई जा रही थी। उक्त प्रतियोगिता में अनु शर्मा ने सिलीगुड़ी की खिलाड़ी को फाइनल मैच में हराकर स्वर्ण पदक जीता, इसी प्रकार सोनिया शर्मा एवं हिमांशु यादव ने दुर्ग, पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देते हुए फाइनल मेंजगह बनाई और रजत पदक हासिल किया। तीनो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सीबीएसई खेलो के लिए हुआ है। अनु शर्मा एवं सोनिया शर्मा ट्रास्पोर्टर श्री सतीश शर्मा की सुपुत्री हैं तथा हिमांशु यादव वन विभाग में पदस्थ तीरथ राम यादव के पुत्र हैं।

सभी खिलाड़ियों को उनके विद्यालय की प्राचार्या शानी मेरी एवं विद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग मिला, जिसके कारण वे इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, विद्यालय की प्राचार्या शानी मेरी, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी कोरबा दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, जिला बाक्सिंग संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर, जिला फेंसिंग संघ के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा , जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक साहू, जुनैद आलम, व्यायाम शिक्षक भारत यादव, शिक्षिका वंजा तिवारी, कक्षा शिक्षिका, मंजू पांडेय, सबरीना राडरिक्स, अंतराष्ट्रीय रैफरी प्रभात साहू, पूजा पांडेय ,मयंक डडसेना , अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश साहा, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, शुभम यादव ,शानू मेहराज, मोहमद आसिफ, तुलसी बरेठ, विकास नामदेव, कपिल पटेल, विवेकानंद पटेल, रमनदीप कौर, प्रवीण बंजारे,आदित्या पाल एवं सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के समस्त प्रशिक्षगण, निर्मला स्कूल शाला परिवार, खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments