0 सुपरवाइजर से गाली-गलौच व धमकी का मामला,ऑडियो सहित की गई थी शिकायत
कोरबा(खटपट न्यूज़)। सीएसईबी के राखड़ बांध में कार्यरत निजी सुपरवाइजर का रास्ता रोक कर गाली-गलौच व धमकी देकर मारपीट करने के लिए पीछा करने वाले जनपद सदस्य के पुत्र व उसके साथी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जानकारी के मुताबिक दौलतराम पटेल पिता स्व. रामनारायण पटेल 35 वर्ष निवासी ग्राम पंडरीपानी थाना सिविल लाइन सीएसईबी के राखड़ बांध गोढ़ी में प्रायवेट ठेका कंपनी मेसर्स जेके कंस्ट्रक्शन के अधीन सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। घटना दिनांक 30 सितंबर को जब वह ग्राम बेंदरकोना से अपने पुत्र सुमित पटेल 13 वर्ष के साथ मोटर साइकिल से पंडरीपानी आ रहा था तब बेंदरकोना तालाब के पास शाम करीब 7.30 बजे जनपद सदस्य श्रीमती सावित्री बाई गंगोली का पुत्र आशीष गंगोली ने अपने साथी सोनू सारथी के साथ मिलकर रास्ता रोका। गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। डर के मारे दौलत राम अपने पुत्र के साथ वहां से भाग रहा था तो मारपीट करने के लिए काफी दूर तक दोनों ने पीछा भी किया। पीडि़त दौलत राम ने इस संबंध में शिकायत करते हुए बताया है कि आशीष गंगोली आए दिन क्षेत्र की आम जनता, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों, लोक सेवक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ झगड़ा, गाली-गलौच, दुव्र्यवहार की घटना करता रहता है और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अपने निजी स्वार्थवश लोगों को डराता-धमकाता रहता है और उसके विरूद्ध कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। दौलत राम का आरोप है कि कई बार उसके साथ तथा उसके साथ काम करने वाले लोगों को भी डरा-धमका कर अपना निजी स्वार्थ प्राप्त करना चाहता है। सिविल लाइन पुलिस ने दौलत राम की रिपोर्ट पर आशीष गंगोली व सोनू सारथी के विरूद्ध धारा 294, 34, 341, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।