Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा की जनता इस बार चाहती है बदलाव : लखन

कोरबा की जनता इस बार चाहती है बदलाव : लखन


0 घर-घर समर्थन लेने पहुंच रहे हैं भाजपा प्रत्याशी

कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन समर्थन प्राप्त करने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं। उन्हें क्षेत्रवासियों का समर्थन और आश्ीर्वाद प्राप्त हो रहा है। प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने जनसंपर्क के दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि उन्हें एक बार विधायक के तौर पर सेवा का अवसर विधानसभा क्षेत्र की जनता प्रदान करें।

इसके पहले जनता ने उनका पार्षद से लेकर महापौर का कार्यकाल बखूबी देखा और समझा है। उनकी पूरी कोशिश रही कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें और इसमें सफल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी पद पर नहीं रहने के बाद भी निरंतर आम जनमानस के बीच प्रत्येक कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों के सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं जिसका प्रतिसाद उन्हें अवश्य प्राप्त होगा। प्रत्याशी श्री देवांगन ने कहा कि जनता के बीच उन्हें जिस तरह से स्नेह प्राप्त हो रहा है उससे तय है कि कोरबा की जनता इस बार बदलाव चाहती है। श्री देवांगन कोरबा विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों के साथ-साथ बांकीमोंगरा, सुुराकछार क्षेत्र में भी जनसंपर्क कर गली-गली पहुंचकर जनता से आशीर्वाद ले रहे हैं। इन अवसरों पर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों सहित क्षेत्रवासी भी शामिल हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments