कोरबा(खटपट न्यूज़)। सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 4 देवांगन पारा के इंदिरा नगर मोहल्ले में बढ़ती चोरियों से क्षेत्रवासियों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। यहां नदी के किनारे स्थित भगवान शिव के दो मंदिरों से घंटी की चोरी हो गई है। जीर्णोद्धार कर बनाए गए नए मंदिर से पिछली रात 11 के बाद से आज सुबह के बीच घण्टी चुराई गई जबकि पास में ही स्थित एक अन्य पुराना शिव मंदिर से भी एक दिन पहले घंटी की चोरी हुई है। इसके पहले यहां के सामुदायिक मंच में रखे रॉड की चोरी कर ली गई थी और पिछले साल आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, राशन और बर्तन की चोरी को अंजाम दिया गया था। यहां रहने वाले मुकेश शर्मा के घर से भी सिलेंडर की चोरी की गई और गाड़ियों के बैटरी भी चोरी हो रहे हैं। लगातार बढ़ती चोरी से मोहल्ले वासियों में दहशत और आक्रोश देखा जा रहा है। इस संबंध में पिछले दिनों रॉड चोरी की शिकायत कोतवाली में की गई थी। कुछ संदेही लोगों को पकड़ा गया था जिनके द्वारा नाम उगले गए हैं। बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर मोहल्ले में जो लोग चोरी में लिप्त हैं उनके द्वारा ही कुसमुंडा थाना क्षेत्र के शमशान घाट से भी लोहे के एंगल की चोरी की गई है। हालांकि अभी तक किसी भी मामले में सफलता नहीं मिली है। वार्ड 4 के ही अंतर्गत आने वाले ठाकुर घाट के एन कॉलेज के पीछे स्थित ऐतिहासिक।पांचपिंडी शिव मंदिर से भी नाग देवता की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। सीतामढ़ी में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शिव मंदिर से भी चोरी की आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। और भी चोरियों के मामले अनसुलझे हैं और इस बीच इंदिरा नगर मोहल्ले में बढ़ती चोरी से लोग भयभीत हैं।