Saturday, December 14, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबामालगाड़ी रुकवाकर फंसे बछड़े को निकाला, बाल गोपाल गौ सेवा समिति ने...

मालगाड़ी रुकवाकर फंसे बछड़े को निकाला, बाल गोपाल गौ सेवा समिति ने किया उपचार

कोरबा (खटपट न्यूज)। नगर और आसपास के क्षेत्रों में आवारा घुमंतु गौवंश एवं अन्य पशुओं की तीमारदारी का कार्य बाल गोपाल गौ सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। आज सुबह एक दर्दनाक मंजर उषा काम्पलेक्स रेलवे क्रासिंग पर नजर आया जब कुसमुण्डा की ओर से आकर कोरबा स्टेशन जा रही कोयला लदी मालगाड़ी में एक बछड़ा (नंदी) फंस गया।

फाटक के पास से फंसे नंदी को घसीटते हुए मालगाड़ी करीब 20-25 मीटर तक ले गई, इस दौरान रेल लाइन के किनारे नरसिंह मंदिर के निकट निवासरत एवं श्यांग में पदस्थ पटवारी आभा नामदेव और स्थानीय युवकों ने यह मंजर देख शोर मचाया व हाथ दिखाकर मालगाड़ी को रोकने का इशारा चालक से किया। चूंकि लोडेड मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी इसलिए रुकने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। मालगाड़ी के रुकते ही 7-10 मिनट की मशक्कत में युवकों ने फंसे नंदी को बाहर निकाला। उसके मुंह में चोट आई थी। सूचना मिलते ही तत्काल बाल गोपाल गौ सेवा समिति के राजकुमार सिंह दवा पेटी लेकर मौके पर पहुंचे और घायल नंदी का उपचार किया। राजकुमार सिंह ने बताया कि दैवीय संयोग से मालगाड़ी की रफ्तार धीमी थी और समय रहते स्थानीय लोगों ने इस घटनाक्रम को देख लिया वरना बछड़े की जान को खतरा हो जाता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments