Sunday, January 5, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:तरदा-कनकी फीडर को अलग नहीं किया तो चक्काजाम की चेतावनी

KORBA:तरदा-कनकी फीडर को अलग नहीं किया तो चक्काजाम की चेतावनी

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिला ऊर्जा नगरी में विगत 40 वर्षो से ग्राम तरदा-कनकी क्षेत्र में बिजली के लिए बिछाई गई विद्युत लाइन अत्यंत ही जर्जर हो चुकी है। साथ ही विद्युत लाइन खेत खलिहान से गुजरा हुआ है जिसको कनकी से तरदा तक रोड के ऊपर शिफ्ट करने की मांग ग्रामीणों द्वारा किया गया है। करतला ब्लाक में आने वाले क्षेत्र तरदा,कनकी के लोगों ने आज विद्युत विभाग के तुलसीनगर जोन कार्यालय पहुंच कर संबंधित शीर्ष अधिकारियों को ज्ञापन सौपा है। इन्हें बताया गया क मांग की गई है कि तरदा-कनकी फीडर को अलग किया जाए। 15 दिवस के अन्तर्गत तरदा-कनकी फीडर को अलग नहीं किया जाता है तो कोरबा-बिलासपुर मार्ग पर तरदा चौक में चक्काजाम किया जायेगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी।


कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिला ऊर्जा नगरी में विगत 40 वर्षो से ग्राम तरदा-कनकी क्षेत्र में बिजली के लिए बिछाई गई विद्युत लाइन अत्यंत ही जर्जर हो चुकी है। साथ ही विद्युत लाइन खेत खलिहान से गुजरा हुआ है जिसको कनकी से तरदा तक रोड के ऊपर शिफ्ट करने की मांग ग्रामीणों द्वारा किया गया है। करतला ब्लाक में आने वाले क्षेत्र तरदा,कनकी के लोगों ने आज विद्युत विभाग के तुलसीनगर जोन कार्यालय पहुंच कर संबंधित शीर्ष अधिकारियों को ज्ञापन सौपा है। इन्हें बताया गया क मांग की गई है कि तरदा-कनकी फीडर को अलग किया जाए। 15 दिवस के अन्तर्गत तरदा-कनकी फीडर को अलग नहीं किया जाता है तो कोरबा-बिलासपुर मार्ग पर तरदा चौक में चक्काजाम किया जायेगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments