Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:ठेकेदार सुनील अग्रवाल की SP से शिकायत,नहीं कर रहे भुगतान

KORBA:ठेकेदार सुनील अग्रवाल की SP से शिकायत,नहीं कर रहे भुगतान

0 विधायक केरकेट्टा पर लगाये अनर्गल आरोप और खुद ही दबाये हैं सरकारी रकम

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा की टिकट दावेदारी को प्रभावित करने के लिए कई तरह के बेबुनियाद आरोप उजागर किये जा रहे हैं। पिछले दिनों वायरल एक वीडियो के मामले में कुछ घण्टे बाद ही ग्रामीण ने सच सामने लाकर विधायक पर लगे आरोपों को झुठला दिया। इसके बाद भी विरोधी मानसिकता के लोग शांत न बैठकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें शामिल सुनील अग्रवाल ने भी विधायक पर कई गंभीर लगाए लेकिन अब सुनील के ही कारनामों का पर्दाफाश हुआ है।
विधायक के करीबियों ने बताया कि सुनील अग्रवाल द्वारा अपने जीजा के नाम से निर्माण सामग्री दिलाने ग्राम पंचायत केसलपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य की चेक राशि दो लाख चालीस हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत पोड़ीगोसाई के आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की चेक राशि दो लाख पचास हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत बनखेता में सीसी रोड पुलिया निर्माण के 7 लाख रुपए के चेक राशि आहरण करने के बाद 2021 – 22 से सरपंचों को घुमाया जा रहा है। इस कारण से पंचायत के निर्माण कार्य लटके पड़े हैं। आक्रोशित होकर क्षेत्र क्रमांक 16 के जनपद सदस्य तथा ग्राम पंचायत, केसलपुर,पोड़ी गोसाई, बनखेता के सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की माँग की है।
आरोपों पर पाली-तानाखार विधायक मोहितराम ने कहा है कि पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में ठेकेदार लोग द्वारा भोले-भाले आदिवासी भईयो को गुमराह करके ऐसे कृत्यों को अंजाम दिया जा रहा है। मेरे द्वारा मना करने पर मुझे ही बदनाम करने की साजिश की जा रही है लेकिन मुझे किसी का डर है। मेरे क्षेत्र में किसी भी ठेकेदार को आमजनों को ठगने नहीं दिया जाएगा,उनके ऊपर सदैव कार्यवाही करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments