Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबासपुरन कुलदीप पर भरोसा जताया भू विस्थापितों ने,पुनः चुना अध्यक्ष

सपुरन कुलदीप पर भरोसा जताया भू विस्थापितों ने,पुनः चुना अध्यक्ष

0 ऊर्जाधानी भूविस्थापित कल्याण समिति की त्रैवार्षिक आमसभा आयोजित

कोरबा(खटपट न्यूज़)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति की त्रैवार्षिक आमसभा उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन प्रबंध कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें निर्विरोध सपुरन कुलदीप अध्यक्ष, विजयपाल सिंह तंवर सचिव चुने गए।

नराईबोध कार्यालय में 10 सितम्बर को हुई आम सभा से पूर्व रैली निकाली गई जिसमें ग्राम भ्रमण कर देवस्थान में पहुंचकर पूजा-अर्चना की गई और वापस सम्मेलन स्थल में कार्यक्रम हुआ। इंद्रपाल सिंह कंवर, मनीराम, विजयपाल सिंह, तिरिथ केशव, बृजकुंवर की अध्यक्षता में सभा की कार्यवाही शुरू हुई। निवर्तमान अध्यक्ष सपुरन कुलदीप, सचिव विजयपाल के द्वारा पिछले तीन साल के दौरान सन्गठन की गतिविधियों व उपलब्धियों के साथ समीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष ने आय -व्यय की जानकारी प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। विभिन्न सदस्यों ने अपने सुझाव ,प्रस्ताव भी रखे जिन्हें स्वीकार किया गया। प्रस्तुत प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि सन्गठन में भूविस्थापित किसानों सहित विस्थापन से जुड़े अन्य सभी समस्याओं के लिए और उनके कल्याण के लिए बनाए गए उद्देश्यों की भलीभांति पालन हुआ है। भविष्य में संघर्ष को और ज्यादा मुखर करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश स्तर पर सन्गठन का विस्तार करने अन्य संगठनों के साथ साझा मंच तैयार करने का निर्णय भी लिया गया। राज्यपाल से भेंट कर ज्ञापन सौंपने पर भी चर्चा हुई।

0 तीन साल के लिए गठित हुई कार्यकारिणी
आगामी तीन वर्ष के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध नवीन प्रबंध समिति में बंसत कुमार कंवर उपाध्यक्ष, रूद्र दास महंत कोषाध्यक्ष, दीपक यादव सह-सचिव, सदस्य अनसुईया राठौर,इंद्रपाल सिंह, सम्मानीय सदस्य श्यामू जायसवाल, मनीराम , कमला बाई,बृजकुंवर, धनकुंवर, कार्यकारणी सदस्य कुलदीप राठौर,संतोष चौहान, ललित महिलांगे,चंदन सिंह बंजारा, तिरिथ केशव,गोपाल सिंह बिंझवार, दशरथ सिंह, विष्णु,जगदीश पटेल, जयलाल सिंह खुसरो, फुलेंद्र सिंह, कृपाल कामरो, प्रकाश कोर्राम, भागीरथी, सोनू चौहान, अशोक साहू, विद्याधर साहू,रामचरण,शत्रुहन सिंह करपे, सती कुमार बिंझवार,नवीन दास,क़ामजी पटेल,रमेश पटेल,नंद कुमार,प्रीतम सिंह भामरा, रमेश यादव,दीपक श्रीवास, दानेंद्र ठाकुर, सतीश चन्द्रा, राकेश सिंह कंवर,विजय कुमार, संतोष दास महंत (अन्य 5 रिक्त) चुने गए हैं।
0 इन पदाधिकारियों का निष्कासन
त्रैवार्षिक आमसभा में संगठन के अनुशासन भंग करते हुए तथा कोर कमेटी के निर्णय के विरुद्ध, संगठन और संगठन के पदाधिकारियों की सार्वजनिक तौर पर गलत तथ्यों पर आधारित बयानबाजी करने, गुटबाजी कर सन्गठन को कमजोर करने, संगठन के आंदोलन को तोड़ने का प्रयास करने, प्रबंधन को मदद करने एवं गैर संगठनों के साथ अपनी मनमर्जी से मंच साझा करने जिससे सन्गठन की गरिमा व मर्यादा को क्षति पहुंची है। ऐसे कारणों से बृजेश श्रीवास, प्रतापसिंह कंवर, संतोष राठौर, दिलहरन दास को आमसभा द्वारा निष्कासित कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments