Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
HomeUncategorizedDesh-Videshनफरत और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता, हिंसा से देश...

नफरत और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता, हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती : राहुल गांधी

0 युवाओं से किया आव्हान- आप सभी की बड़ी जिम्मेदारी है, प्रदेश को चलाने में आप आगे आईये
0 राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए राहुल गांधी

रायपुर(खटपट न्यूज़)। राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे मुख्य अतिथि सांसद श्री राहुल गांधी ने कहा कि आप सभी का यहाँ स्वागत है। इतनी गर्मी में आप आये, अपना कीमती समय दिया। इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ। हमारा काम लोगों को जोड़ने का काम, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का है।
हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किये। किसानों को सही दाम दिये। कर्ज माफ किये। बिजली बिल हाफ कर दिया। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए सही दाम दिया। आज आप सभी प्रदेशों को देख लीजिए, लिस्ट निकालिये, धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा कहाँ मिलता है। जवाब मिलेगा छत्तीसगढ़। हमने साफ दिखा दिया कि पैसा है और किसानों के लिए हमने वायदा पूरा कर दिया। जहाँ भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं। युवाओं, आप सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। प्रदेश को चलाने में आप आगे आइये। आप आगे बढ़िये। इसलिए ही हमने राजीव युवा मितान क्लब आपके लिए बनाये हैं। हर क्लब को एक लाख रूपए मिल रहे हैं। तीन लाख युवाओं को हमने क्लब में जोड़ा है। हमने इन्हें इसलिए जोड़ा है ताकि आप इस प्रदेश को चलाने में भाग लें। हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं। कुछ सालों में आपके बीच से ही एमएलए, प्रधान चुन कर आयें।

आदिवासी भाइयों के लिए हमने पेसा कानून लाया। आपके जमीन की रक्षा की। आदिवासी का मतलब इस देश की धरती के सबसे पहले आप मालिक थे।मतलब आपकी जमीन पर जंगल पर जल पर आपका हक बनता है।
सांसद श्री राहुल गांधी ने कहा कि हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं। हम सबको एक दूसरे के साथ जुड़कर मोहब्बत के साथ इज्जत के साथ रहना है। यह सबसे पुराना मैसेज है जिसे हमने भारत जोड़ो यात्रा में दिया। कुछ साल पहले मैंने बघेल जी से एक बात कही, मैं जहाँ भी जाता हूँ तो युवाओं से पूछता हूँ कि आपकी सबसे बड़ी मुश्किल क्या है। वे बोलते हैं बेरोजगारी, मैंने श्री बघेल से कहा कि छत्तीसगढ़ में अलग अलग स्किल हैं। हर जिले में आप कुछ अलग सा बनाते हो। छोटे उद्यमियों को बैंक लिंकेज नहीं मिल पाता। मैंने मुख्यमंत्री श्री बघेल जी से कहा कि आपका फोकस इन पर होना चाहिए। इसकी मार्केटिंग हो, मुझे खुशी है कि बघेल जी ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का केंद्र है, आपको देश का लाजिस्टिकल सेंटर बनना चाहिए। आप इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कीजिए ताकि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का लाजिस्टिक सेंटर बन पाये। आप दुनिया को छत्तीसगढ़ से जोड़िये। इससे छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट केवल भारत ही नहीं, दुनिया में भी जाएं। मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
सांसद श्री राहुल गांधी ने कहा कि नफरत से और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता। हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती। जब सबको एक साथ लाया जाता है तो देश जुड़ता है। आप सभी यहाँ आये और आपने इतने धैर्य से मेरी बात सुनी। छत्तीसगढ़ का भविष्य आपका है। आपको छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारना है।राजीव युवा मितान सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने दिया। उप मुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आभार व्यक्त किया।
0 जब युवा शक्ति एकजुट होती है तो नई ऊर्जा आती है:बघेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने संबोधन में कहा कि पहली बार युवाओं का ऐसा मेला छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। राजीव युवा मितान क्लब को हर साल एक लाख रुपए दिया जा रहा है ताकि हमारे युवा साथी अपने गाँव की संस्कृति, खेलकूद और शासन की जानकारी भी वंचित वर्गों तक पहुँच पाए। ये दिन रात मेहनत करते हैं इन सब तक ये शासन की योजनाओं की जानकारी देते हैं। हमारा देश युवाओं का देश है। जब युवा शक्ति एकजुट होती है तो नई ऊर्जा आती है। आप सभी को ऊर्जा देने एवं दिशा-निर्देश देने राहुल गांधी जी आये हैं।
0 राहुल ने 5 साल पहले यह कहा था
पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आये थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो। हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला। छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है।
0 नेहरू से लेकर मनमोहन ने दी ताकत
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है। हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं। हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं। नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक जब तक हमें अवसर मिला, लोगों को ताकत देने का काम किया है।
0 नई नियुक्तियों में स्टाइपेंड समाप्त
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है।
0 छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना हर किया हुआ वादा निभाया
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने उद्बोधन में कहा कि आज छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए कोई कार्य ऐसा नहीं है जो वो नहीं कर सकते।छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना हर किया हुआ वादा निभाया। राजीव युवा मितान क्लब के जरिए आज युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों से जोड़ा गया है। आज हर युवा प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद श्री दीपक बैज ने कहा कि आज हम सबके लिए गौरव का दिन है। आज सांसद श्री राहुल गांधी जी युवाओं का मार्गदर्शन और उनमें जोश भरने के लिए यहां आए हैं। राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर छत्तीसगढ़ के युवा यहां की संस्कृति, परंपराओं और सरकार की जनहितकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आज सरगुजा से बस्तर तक विकास की धारा बह रही है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments