कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ प्रांत तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष एन. के. राजवाड़े के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी जी एल भारद्वाज से भेंट कर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों को समयमान वेतन प्रदाय के संबंध में चर्चा की थी।ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया कि रायपुर व बिलासपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है, जिसकी छाया प्रति ज्ञापन के साथ संलग्न किया गया। इस संबंध में कोरबा जिला में भी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों को 10 वर्ष पूर्ण होने पर गोपनीय चरित्रावली एवं चल-अचल संपत्ति जमा कराकर प्रथम एवं द्वितीय समयमान वेतनमान प्रदाय करने जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जिला शिक्षाधिकारी द्वारा जारी किया गया है l संघ के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष नकुल कुमार राजवाड़े कार्यकारी अध्यक्ष विनय सोनवानी, एस.पी. साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, टी.आर. कुर्रे, राम कपूर कुर्रे, संतोष यादव , आर. के. खूंटे, राजेश कुमार साहू, के. पी. कुलमित्र , जे.पी. पात्रे, धनीराम भगत, महेंद्र कुमार निषाद, संतोष साहू, गंगाराम कुर्रे सहित जिले के प्रधान पाठक उपस्थित थे l
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf