रायपुर। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमएचओ सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनका 8 अगस्त को सैम्पल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट आज मिली है, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं.
दयाल दास बघेल ने बताया कहा कि फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं है, फिर भी टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली है. अब आगे स्वास्थ्य विभाग के अनुसार काम किया जाएगा. परिवार में किसी अन्य का भी टेस्ट नहीं किया गया है. सैम्पल सिर्फ मैंने दिया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि एम्स जाएंगे या फिर बेमेतरा में रहेंगे यह तय नहीं किया है.