कोरबा(खटपट न्यूज)। मुम्बई की कंपनी PACIFIC COMMODITIES नामक ने विदेशी कोयला ट्रांसपोर्टिंग करने के नाम से 27 लाख रूपये की ठगी कर ली। NVRS STEEL LIMITED gharghoda raigarh की कम्पनी की ओर से आनलाइन राशि प्राप्त कर तयशुदा कोयला नहीं देकर ठगी किया गया है। कोरबा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में लिखित रिपोर्ट करते हुए बताया गया कि PACIFIC COMMODITIES के मालिक विक्की उर्फ विवेकानंद श्रीवास्तव निवासी बोरीवली मुम्बई के द्वारा ठगी की गई है। प्रार्थी कुलवंत सिंह पिता स्व. प्रितम सिंह 52 वर्ष टीपीनगर, जिला कोरबा ओमेक्स मिनरल प्राईवेट लिमिटेड में पीआरओ के पद पर कार्यरत हैं। इनकी कम्पनी कोल टांसपोंटिग एवं कोल ट्रेडिंग का काम करती है। 19 फरवरी 2022 को विक्की उर्फ विवेकानंद श्रीवास्तव उक्त कम्पनी कार्यालय में आया और स्वयं को PACIFIC COMMODITIES मालिक बताते हुए कहा कि उसकी कम्पनी विदेशी कोयला का ट्रेडिंग कार्य करती है। कहा गया कि अगर आपकी कम्पनी को विदेशी कोयला की आवश्यकता होगी तो हमारी कम्पनी के द्वारा सप्लाई कर दी जायेगी।
कुलवंत ने विक्की को बोला कि NVRS STEEL LIMITED gharghoda raigarh में कोल की आवश्यकता है। सौदा तय करते हुए विक्की को बोला गया कि आप उक्त प्लांट में कोयला को सप्लाई कर दो। विक्की के विश्वास में आकर NVRS STEEL LIMITED gharghoda raigarh कम्पनी की ओर से 27 लाख रुपये बतौर एडवांस उसके बैंक खाता क्रमांक M/s PACIFIC COMMODITIES BANK OF BARODA, CHORWAD GUJRAT में 24 फरवरी 2022 को दिलवाया। उसके बाद विक्की उर्फ विवेकानंद के द्वारा तयशुदा कोल को नहीं पहुंचाया व कम्पनी के साथ ठगी किया। रिपोर्ट के आधार पर PACIFIC COMMODITIES के मालिक विक्की उर्फ विवेकानंद श्रीवास्तव निवासी बोरीवली मुम्बई के