भोपाल। राज्य में टिड्डी दलों के नियंत्रण के लिये सतत प्रयास जारी हैं। बुधवार 10 जून को जबलपुर संभाग के मण्डला जिले के ग्राम सारा, चिंटूटोला, धुटका, चारगाँव, जामगाँव एवं भालीवाड़ में 4 किलोमीटर लम्बे टिड्डी दल का ठहराव हुआ था। दो फायर ब्रिगेड द्वारा 120 लीटर कीटनाशकों का छिड़काव कर नियंत्रण की कार्यवाही की गई है। एक अन्य टिड्डी दल का ठहराव नैनपुर विकासखण्ड के पांडीवाड़ा एवं तुरूर ग्राम में हुआ, यहाँ पर भी कीटनाशकों का छिड़काव कर नियंत्रण की कार्यवाही की गई।
कीटनाशकों का छिड़काव कर टिड्डी दल पर नियंत्रण जारी
RELATED ARTICLES