Wednesday, March 12, 2025
HomeकोरबाKORBA में सिर उठाने लगा रेत का विवाद….विभाग कम,बाहरी ज्यादा ACTIV

KORBA में सिर उठाने लगा रेत का विवाद….विभाग कम,बाहरी ज्यादा ACTIV

कोरबा(खटपट न्यूज)। कोरबा शहर में वैध और अवैध रेत को लेकर विवाद एक बार फिर सिर उठाने लगा है। तत्कालीन एसपी भोजराम पटेल ने जिसकी फ़रारी पर गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित किया था,उस आरटीआई कार्यकर्ता ने रेत के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। जिन पर एफआईआर दर्ज हुई है,उन लोगों ने आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर के खिलाफ लिखित में शिकायत कर उसके द्वारा किए जा रहे भयादोहन पर रोक लगाने व शांतिपूर्वक कामकाज करने हेतु व्यवस्था बनाने का आग्रह किया है।
आर.टी.आई. कार्यकर्ता मनीष राठौर पिता मेवालाल राठौर निवासी S.E 557, C.S.E.B कोरबा ने 28 जुलाई को सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया है की उसके द्वारा अवैध रेत भण्डारण की शिकायत जिला प्रशासन एवं मंत्रालय स्तर पर की जा रही थी, इसी से क्षुब्ध होकर अवैध रेत कार्य करने वाले तामेश अग्रवाल, पुष्पेश अग्रवाल, सुदामा कलवानी, रामकुमार पुरानी बस्ती निवासी के द्वारा मोबाइल न. 6266288060 पर लगभग 06:20 से लगभग 6 बार फोन किया गया। फोन नहीं उठाने पर 06-30 लगभग 7 बजे के आसपास अमृततुल्य चाय दुकान में आकर शिकायत वापस लेने व जान की धमकी पुष्पेश अग्रवाल, रामकुमार के द्वारा दी गई। झूठे केस में फंसाने व तेरे गाड़ी को आग भी आग लगा दिए तो भी तू नहीं समझ रहा है,हम लोग कितने बड़े गुण्डे हैं। कहकर धमकाया। उक्त घटना के समय शोएब, कादिर, ईश्वर जो घटना को देखे हैं, घटनास्थल में उक्त स्थान में थे। मनीष की रिपोर्ट पर चारों लोगों के विरुद्ध धारा 294,506, 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई।
0 गाड़ी रोकने से परेशान वाहन चालक, तामेश ने कहा- मैं मौके पर था ही नहीं
मनीष की रिपोर्ट के बाद पुरानी बस्ती निवासी राम कुमार देवांगन ने जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया है कि उसके पास दो टीपर है जिसके जरिए वह परमिट वाली रेत का परिवहन करता है। 2 दिन पहले रिसदी चौक पर मनीष राठौर ने उसके वाहन को रुकवाया और खुद को आरटीआई कार्यकर्ता बताकर चालक को धमकाने लगा। मनीष राठौर के द्वारा जब चाहे तब जेल भिजवा देने की धमकी दी जाती है और कहा जाता है कि माइनिंग विभाग और पुलिस मेरी मुट्ठी में है। आरोप है कि मनीष राठौर झूठे शिकायत कर परेशान करता रहता है, जातिगत गाली गलौज करता है। मनीष राठौर के कारण वह बहुत अत्यधिक भयभीत है उसके वजह से गाड़ी नहीं चला पा रहा है और परिवार का जीवन यापन में दिक्कत हो रही है राम कुमार ने उचित कार्यवाही की गुहार लगाई।
0 करता है भयादोहन
इसी तरह पुरानी बस्ती निवासी तामेश अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह रेत ट्रेडिंग का काम करता है। पिछले कुछ दिनों से मनीष राठौर के द्वारा उसे व अन्य लोगों के द्वारा संपर्क कर अवैध रूप से रकम उगाही की नीयत से डरा-धमका कर भयादोहन के इरादे से पैसे की मांग की जा रही है। जहां-जहां रेत भेजा जा रहा है उस सभी जगह का कमीशन चाहिए। रेत परिवहन में लगी उसकी गाडिय़ों को पकडक़र परेशान किया जाता है। पैसे न देने पर दबाव बनाने के लिए मनीष के द्वारा 28 जुलाई को सीएसईबी चौकी में एक झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है जबकि वह घटनास्थल पर था ही नहीं। मौजूद सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया जा सकता है। तामेश ने लिखा है कि मनीष राठौर द्वारा पूर्व में भी शहर के और लोगों को डरा धमका कर पैसे वसूलने का काम किया जाता रहा है जिससे उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज है।
0 सिंडिकेट हावी होने की कोशिश में
इस तरह की घटना ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि कोरबा शहर में रेत के कारोबार में सिंडिकेट हावी होने की कवायद में है और जिसके कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं, वह माइनिंग-पुलिस-प्रशासन और राजस्व विभाग से ऊपर उठकर खुद ही गाड़ियों को रोककर कागजातों की पड़ताल करने लग जाता है। क्या माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने ऐसा करने की छूट दे रखी है! इससे पहले भी इस तरह का मामला बुधवारी बाजार घंटाघर मार्ग में सामने आया था जब इसी आरटीआई कार्यकर्ता ने कादिर खान रेत कारोबारी के टिपर को रुकवा लिया था। तब रेत कारोबारी ने बीच सड़क पर हंगामा किया कि आखिर उसने किस अधिकार के तहत गाड़ी को रोका है। यहां माइनिंग विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे लेकिन कुछ देर बाद सारा कुछ सामान्य हो गया। तो क्या कोई भी पुलिस,प्रशासन की आड़ लेकर स्वयं ही सड़क पर गाड़ी रुकवाकर सही-गलत की जांच कर सकता है?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments