
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत खरमोरा बस्ती में एक घर के सामने हिंदूवादी संगठनों के 50-60 युवाओं द्वारा एकत्र होकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया जा रहा है। इन्हें पुष्ट संदेह है कि उक्त घर में रहने वाले लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन का कार्य लंबे समय से कराया जा रहा है। हंगामा की सूचना पर सिविल लाइन थाना से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। समाचार लिखे तक यहां विरोध प्रदर्शन और पुलिस की समझाइश जारी है।