रायपुर(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा ऐसे 31 डिप्टी कलेक्टरों को एकतरफा भार मुक्त कर दिया गया है जो 30 जून व 10 जुलाई 2023 को तबादला किए जाने के काफी समय बाद भी नए स्थल पर ज्वाइनिंग नहीं दे रहे थे। वह तबादला के बाद भी पुराने स्थान पर बने हुए थे। शासन के आदेश की अवहेलना करने वाले इन डिप्टी कलेक्टरों को 14 जुलाई की दोपहर से भार मुक्त कर नई पदस्थापना पर शीघ्र ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।


