Saturday, March 15, 2025
Homeकोरबाचान्सलर का ATM कार्ड बदलकर ठगी

चान्सलर का ATM कार्ड बदलकर ठगी

0 फिर सक्रिय हुआ गिरोह,जुर्म दर्ज

कोरबा(खटपट न्यूज़)। दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एटीएम कार्ड को छलपूर्वक बदलकर एटीएम व अन्य माध्यम से युवक के पिता के खाता से 70 हजार रूपये निकाल कर ठगी किया गया।
बांकीमोंगरा थानांतर्गत मोंगरा बस्ती का निवासी चान्सलर साण्डे 20 वर्ष 8 जुलाई 2023 को दोपहर करीब 1:50 बजे अपने पिता राजेन्द्र प्रसाद साण्डे के एटीएम को लेकर एसबीआई एटीएम राम मंदिर के पास मेन रोड बांकीमोंगरा में पैसा निकालने गया था। एटीएम के अंदर एक व्यक्ति पहले से मौजूद था। चान्सलर ने अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डाला तो एटीएम के स्क्रीन पर टेक युवर कार्ड रिमूव लिखा दिखा रहा था। पिन डालते समय एटीएम के अंदर पहले से मौजूद व्यक्ति देख रहा था। उसी समय एक और व्यक्ति एटीएम के अंदर आया, फिर दोनों व्यक्ति मिलकर अपनी बातों में फंसाते हुए बाद में आया व्यक्ति चान्सलर के एटीएम कार्ड को लेकर अपने शर्ट में रगड़ने लगा व एटीएम के अंदर डाला। एटीएम में कार्ड लॉक नहीं हो रहा है, कहते हुए पहला व्यक्ति बातों में उलझाये रहा। इसी दौरान दूसरा व्यक्ति छलपूर्वक चान्सलर को दूसरा एटीएम पकड़ाकर उसके एटीएम को ले लिया। कार्ड बदले जाने से अनजान चान्सलर वहां से निकलकर अन्य एटीएम गया जो बंद होने से पैसा नहीं निकाल पाया व धोखे से बदले गए एटीएम का उपयोग नहीं कर पाया, फिर अपने घर चला गया। घर पहुंचने पर पिता ने फोन कर बताया कि उनके मोबाईल पर एसएमएस आया है कि 25000 रुपए खाते से कट गया है। तब चान्सलर ने दोनों व्यक्तियों द्वारा दिये एटीएम कार्ड को देखा जिसमें श्यामा देवी लिखा था। इस तरह से दोनों व्यक्तियों द्वारा मिलकर चान्सलर के पिता के खाता से छलपूर्वक क्रमश: 25000, 25000, 9500, 9500 व 1000 रूपये कुल 70,000 रूपये निकाल लिया गया। चान्सलर साण्डे ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। बांकीमोंगरा पुलिस ने धारा 420,34 भादवि के तहत अज्ञात दो आरोपियों के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments