Saturday, March 15, 2025
HomeकोरबाKORBA:टमाटर की सनसनीखेज चोरी,तलाश में लगी पुलिस

KORBA:टमाटर की सनसनीखेज चोरी,तलाश में लगी पुलिस

कोरबा(खटपट न्यूज़)। टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने सभी को परेशान कर रखा है। कभी 5 से 10 रुपए किलो की दर पर बिकने वाला टमाटर आज 100 से 150 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहा है। आर्थिक रुप से कमजोर लोग टमाटर खरीदने से तौबा करने लगे हैं। इस बीच कोरबा शहर में टमाटर की चोरी कर लेने की खबर आम हुई है। ऐसा मामला सिटी कोतवाली के अंतर्गत मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सामने आया है जहां एसईसीएल कालोनी के झोपड़ीपारा निवासी सब्जी व्यवसायी कैलाश टंडन के एक पेटी टमाटर को अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया है। कैलाश ने बताया कि टमाटर की बिक्री के लिए उसने 5 पेटी टमाटर खरीदा था। रात तक उसके घर पर टमाटर की पांचों पेटियां थी लेकिन सुबह देखने पर टमाटर एक पेटी की चोरी हो चुकी थी। कैलाश ने टमाटर चोरी होने की शिकायत चौकी में की है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
सब्जी विक्रेता कैलाश का मानना है कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही उसके घर से टमाटर की चोरी की होगी। इससे पहले भी इस तरह की घटना उसके साथ घट चुकी है लेकिन उसने शिकायत नहीं की थी। बहरहाल देखना है कि पुलिस टमाटर चोर को कब तक पकड़ पाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments