Saturday, March 15, 2025
Homeकोरबाहरेली के लिए गेड़ी C-मार्ट में उपलब्ध कराया वन विभाग ने

हरेली के लिए गेड़ी C-मार्ट में उपलब्ध कराया वन विभाग ने

कोरबा(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में हरेली त्योहार को गड़ी त्योहार के रूप में भी मनाया जाएगा। इसके परिप्रेक्ष्य में आम लोगों को गेड़ी की सहज उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कोरबा वनमंडल द्वारा गेड़ी का निर्माण कराया गया है। ये गेडिय़ां टीपी नगर चौक स्थित सी-मार्ट में 12 जुलाई से उपलब्ध रहेंगी। यह जानकारी देते हुए कोरबा रेंजर सियाराम कर्माकर ने आमजनों से अपील की है कि सी-मार्ट में पहुंच कर अपनी आवश्यकतानुसार गेड़ी क्रय कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments