Saturday, March 15, 2025
HomeकोरबाKORBA:वार्ड 14 में लागू करें हाईकोर्ट का निर्णय

KORBA:वार्ड 14 में लागू करें हाईकोर्ट का निर्णय

0 पम्प हाऊस में पूर्ववत संचालित हों हिन्दी माध्यम के विद्यालय
0 सर्व शिक्षक संघ की मांग

कोरबा(खटपट न्यूज़)। नगर पालिक निगम के वार्ड 14 पम्प हाऊस में पूर्व में हिन्दी माध्यम के शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल संचालित हो रहे थे, जिन्हें बंद कर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आंग्ल माध्यम विद्यालय संचालित किया जा रहा है। पम्प हाऊस में पूर्व में संचालित हिन्दी माध्यम के शालाओं के संचालन बंद होने के कारण वहां के ऐसे विद्यार्थी जो हिन्दी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें हादसों के खतरे के बीच से होकर अन्य वार्डों में संचालित हिन्दी माध्यम के शासकीय विद्यालयों में जाना होता है। गंभीर दुर्घटना घटित हो जाने की आशंका निरंतर बनी रहती है।
पम्प हाऊस में पूर्व में संचालित हिन्दी माध्यम के विद्यालयों को पुन: प्रारंभ करने के संबंध में सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया है।

उच्च न्यायालय के पारित निर्णय दिनांक 06.07.2023 के कंडिका 31 का पालन कराने का आग्रह किया है, जिसमें लेख है कि-छत्तीसगढ़ शासन हिन्दी माध्यम से अध्ययनरत् छात्रों के लिए पूर्व में संचालित शालाओं में ही अध्यापन की व्यवस्था करेगी। साथ ही, इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रवेश देते हुए हिन्दी माध्यम से अध्यापन कार्य प्रारंभ करेगी। इस हेतु यदि शासन चाहे तो परिवर्तित शालाओं को दो पालियों में संचालित कर सकती है ताकि वहां पर पूर्व में अध्ययनत हिन्दी माध्यम के छात्र-छात्राओं को हिन्दी माध्यम में शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments