
रायपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़)। मौसम विभाग ने 4 जुलाई को छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून एक बार फिर पूरे राज्य में सक्रिय हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग ने 6 जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 से 5 जुलाई तक प्रदेश के जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। कोरबा में सुबह से ही बदली छाई है और बादलों की तेज गड़गड़ाहट व बिजली की कड़क-चमक डरा रही है।