छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और मरीजों के मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आई है कि छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर निलेश कुमार क्षीरसागर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।
आईएएस निलेश कुमार क्षीरसागर ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने कोरोना का टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं। मेरा स्वास्थ्य स्थिर है।