Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:देर रात हादसे में 3 मौतों से मचा कोहराम,शहर में शोक

KORBA:देर रात हादसे में 3 मौतों से मचा कोहराम,शहर में शोक

कोरबा(खटपट न्यूज़)। ऊर्जाधानी की सड़कों पर बढ़ते सड़क हादसों से हर दिन किसी न किसी घर में मातम पसर रहा है तो कोई ना कोई विकलांगता को प्राप्त कर रहा है। शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि लगभग 1:30 से 2 बजे के बीच हुए सड़क हादसे में शहर के 3 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई।
दर्री कोरबा मार्ग में भवानी मंदिर के निकट यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार में सवार तीन युवक कहीं जा रहे थे कि दर्री हसदेव बराज पर पुराने पुल के समानान्तर नवनिर्मित पुल से गुजरने के दौरान इनकी कार क्रमांक सीजी 11 बीएच 7788 सड़क पर बैठे मवेशी से बचने के चक्कर में मवेशी से टकराते हुए अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे माल वाहन हाईवा से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में तेज रफ्तार कार के परखच्चे उड़ गए। कार की हालत देखकर ही दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसने भी इस मंजर को देखा उसकी रूह कांप उठी। सूचना मिलते ही रात में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में यश गोयल पिता मनोज अग्रवाल 28 वर्ष निवासी एसएस ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राताखार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डीडीएम रोड कोरबा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पवन भोग आटा,डीडीएम रोड और दर्री जमनीपाली में संचालित ड्रग हाउस दवा विक्रेता परिवार से हैं। इन तीनों परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। घटना की जानकारी होने से शहर में शोक मिश्रित सनसनी व्याप्त है। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही व पोस्टमार्टम के पश्चात शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments