
कोरबा(खटपट न्यूज़)। बालको के सेवानिवृत्त कर्मी दशरथ प्रसाद चौधरी की धर्मपत्नी एवं चौधरी टेंट हाऊस के संचालक लालबाबू चौधरी, पिन्टू चौधरी की मां श्रीमती फूलपत्ती देवी का 70 वर्ष की आयु में शुक्रवार देर शाम दुखद निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी और उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे 2 पुत्र व 2 पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गई हैं। उनके निधन से परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार 1 जुलाई को निवास स्थान टीपी नगर टाटा शोरूम के पीछे मकान क्रमांक 427 से दोपहर 1 बजे प्रारंभ होगी। रानी रोड स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
