कोरबा. कवर्धा और बिलासपुर से भागकर कोरबा पहुंचे प्रेमी जोड़े को पुलिस ने सीतामणी से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पिछले 15 दिनों से यहां किराए के मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि युवती का नाम नीलम पड़वार है जो कवर्धा जिले की निवासी है जबकि युवक देवनंदन साहू बिलासपुर का निवासी है।
दोनों बिलासपुर स्थित एक शोरूम में काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया और युवक युवती को कवर्धा से भगाकर कोरबा ले आया। युवती के साथ एक बच्चा भी है। युवती के परिजनों की शिकायत पर कवर्धा की कुकदूर पुलिस मानिकपुर चौकी पहुंची और दोनों की तलाश में जुट गई और उन्हें सफलता मिल गई। कवर्धा पुलिस ने दोनों को अपने साथ बिलासपुर वापस ले गई है।