Monday, March 17, 2025
Homeकोरबाफिर से धंसकी सिंघाली भूमिगत कोयला खदान की ऊपरी जमीन, लोगों में...

फिर से धंसकी सिंघाली भूमिगत कोयला खदान की ऊपरी जमीन, लोगों में भय

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) की भूमिगत सिंघाली कोयला खदान के ऊपर की जमीन एक बार फिर धंस गई। इससे लोगों में भय व्याप्त है।

घटना जिस वक्त हुई, संयोग से उस वक्त वहां कोई नहीं था। इस धंसान की खबर आम हुई तो इसे करीब से देखने लोग पहुंचने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने लोगों को घटना स्थल से दूर किया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से धंसके हुए क्षेत्र को चारों ओर से घेर दिया गया है। एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच विशेषज्ञों की टीम करेगी, उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा। कुछ दिन पहले यहां से 50 मीटर की दूरी पर जमीन धसक गई थी। इस बार भी उतनी ही जमीन धसकी है लेकिन आसपास के कुछ क्षेत्र में दरार भी देखा गया है। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments