कोरबा(खटपट न्यूज)। पिछली रात 9 बजे उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसमा मार्ग में हुए एक सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा के दिन ही शिक्षक का जन्मदिन भी था। जन्मदिन की खुशी मातम में तब्दील हो गई।
हृदय विदारक घटना में वेदराम कैवर्त शिक्षक एवम सीएसी तिलकेजा का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक वेदराम पत्नी श्रीमती उमा देवी के साथ ग्राम तरदा में रह रही बेटी के घर गए थे। यहां से वापस अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भैंसमा से तिलकेजा के लिए जा रहे थे कि भैंसमा कॉलेज के पास बिना किसी तरह के संकेतक के खड़े एक ट्रेलर से उनकी बाइक टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी को भी मामूली चोटें आई हैं। सूचना पर घटनास्थल पहुंचे डायल 112 की टीम के द्वारा उन्हें तत्काल उपचार के लिए निकट अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। यहां उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री केवट के निधन की खबर से परिजनों सहित शिक्षकों, ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf