Sunday, October 6, 2024
Homeकोरबामोर गौठान मोर अभिमान:कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस ने ग्राम अन्डीकछार में निरीक्षण...

मोर गौठान मोर अभिमान:कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस ने ग्राम अन्डीकछार में निरीक्षण किया

कोरबा(खटपट न्यूज़)। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के आव्हान पर एवं जिला प्रभारी नीरज घोरे के निर्देशानुसार पर युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान एवं जिला महासचिव भरत मिश्रा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आज ग्राम अन्डीकछार के गौठान का निरक्षण किया जिसमें गौठान समिति के अध्यक्ष,सदस्य,स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि हमारे गौठान में सही रूप से गोबर खाद बनाने का कार्य चल रहा है एवं हमारे समूह की महिलाओं के जीवन में एक नई उमंग एवं ऊर्जा का प्रसार हुआ जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है युवा कांग्रेस की टीम पहुंचकर गौठान में संचालित महिला स्व सहायता समूह कि माताओं से मिलकर योजनाओं के बारे में चर्चा किया और सभी महिलाओं को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया जहां समूह की महिलाओं ने बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कि सरकार बनी है तब से महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है।
युवा कांग्रेस का अभियान मोर गौठान मोर अभिमान लगातार तेज गति से बड़ रहा है हर जिले के हर विधानसभा के लगभग हर ग्राम में यह अभियान चालू हो चुका है जहा आज अन्डीकछार ग्राम में मोर गौठान – मोर अभिमान संपन्न हुआ।
जिसमें प्रमुख रूप तारकेश्वर मिश्रा आईटी सेल ग्रामीण अध्यक्ष, अफजल अली एल्डरमैन, जिला महासचिव बालेन्द्र सिंह, रामकुमार श्रीवास, शत्रुहन पटेल महासचिव, शहजादा उपाध्यक्ष,सफी खान, शनिदेव, विनोद पटेल,खेम चंद, फेंकू सिंह, राधेश्याम, राजेन्द्र,रजित यादव,अमर दास, आदि उपस्थित थे

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments