Saturday, November 16, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
HomeकोरबाKORBA:रेत और अवैध शराब पर चक्काजाम,उरगा-हाटी मार्ग बाधित

KORBA:रेत और अवैध शराब पर चक्काजाम,उरगा-हाटी मार्ग बाधित

कोरबा(खटपट न्यूज)। क्षेत्र में अधिकृत रेत खदान खोलने और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर कोई कार्यवाही नहीं होने से भाजपा नेता नटवर शर्मा की अगुवाई में उरगा-हाटी मार्ग को जाम कर दिया गया है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी यहां पर मौजूद हैं।
पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के करतला मंडल अध्यक्ष नटवर लाल शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत खदान का अभाव है। क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए कुदमुरा एवं चोरभी से प्रतिदिन सैंकड़ों ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन किया जाता है जिसकी धर-पकड़ पुलिस करती है। इस प्रकार अधिकृत रेत खदान नहीं होने से शासन को मिलने वाले रायल्टी का नुकसान हो रहा है व अवैध वसूली को बल मिलता है। श्री शर्मा ने बताया कि करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करतला, चाम्पा, कुदमुरा, रामपुर, बेहरचुआं, सेन्द्रीपाली, नोनबिर्रा सहित दर्जनों ग्रामों में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। श्री शर्मा ने कहा है कि कुदमुरा एवं चोरभी में रेत खदान नहीं खोले जाने एवं अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया जाता है तो मंडल के बैनर तले 25 मई से करतला चौक में सुबह 11 बजे से चक्काजाम किया जाएगा। पूर्व घोषणा के अनुसार चक्का जाम किया जा रहा है। मौके पर करतला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी दल बल के साथ मौजूद हैं। तहसीलदार की भी उपस्थिति यहां बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments