भोपाल। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में शहीद कोरोना योद्धाओं की स्मृति में पौधरोपण किया। कोरोना की जंग में उज्जैन में शहीद पुलिस निरीक्षक श्री यशवंत पाल और इंदौर में शहीद पुलिस निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार चन्द्रवंशी की स्मृति में अशोक के पौधें रोपें गये। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना महामारी के संकट में कोरोना योद्धा के रूप में वीरगति को प्राप्त हुए दोनों शहीदों के योगदान की सराहना करते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर पुलिस के जांबाज अधिकारियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर आपदा की विशम परिस्थिति में जन-सेवा करने का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी , विशेष महानिदेशक सशस्त्र बल श्री विजय यादव और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf