Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबामाँग:विवादित संघ के साथ बाल्को न करे कोई वार्ता व एग्रीमेन्ट

माँग:विवादित संघ के साथ बाल्को न करे कोई वार्ता व एग्रीमेन्ट

कोरबा(खटपट न्यूज़)। बालको के प्रतिनिधि संघ भारत एल्यूमिनियम मजदूर संघ (इंटक) पंजीयन क्रमांक 1032 के साथ किसी भी तरह की कोई वार्ता अथवा एग्रीमेंट नहीं करने के संबंध में नेशनल एल्यूमिनियम मजदूर संघ (इंटक) के द्वारा बालको प्रबंधन के सीईओ एवं कर्मचारी संबंध प्रमुख को ज्ञापन आवेदन दिया गया है। महासचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भारत एल्यूमिनियम मजदूर संघ इंटक के संगठन में चुनाव को लेकर विवाद श्रम न्यायालय में विचाराधीन है। इसके साथ ही प्रतिनिधि संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष और महासचिव पर धारा 420, 34 के तहत बालको थाना में अपराध दर्ज है। चूंकि इस संगठन को बालको के प्रतिनिधि संघ का दर्जा प्राप्त है लेकिन पदाधिकारियों के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज होने तथा चुनाव विवादित होने की वजह से इनका निराकरण न होने तक प्रतिनिधि संघ के साथ संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों से संबंधित किसी भी तरह की वार्ता या एग्रीमेंट प्रबंधन द्वारा न करना न्यायोचित होगा। मनोज कुमार सिंह ने यह भी कहा है कि बालको के नियमित व ठेका कर्मियों की विभिन्न समस्याएं लंबित है जिनके निराकरण हेतु पूर्व की तरह सभी यूनियन के प्रतिनिधियों को शामिल कर नई कमेटियों का गठन उपरांत ही कमेटियों का संचालन करें ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments