कोरबा(खटपट न्यूज़)। हंगामा के कारण कुछ दिन थमने के बाद जहां शहर में थम-थम कर रेत की चोरी फिर से शुरू हो गई है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह सिलसिला चल रहा है। ग्रामीण अंचलों में खनिज विभाग के अमले की पहुंच ज्यादातर नहीं हो पाती जिसका फायदा रेत के चोर उठा रहे हैं। पुलिस ने एक ऐसे ही ट्रैक्टर को पकड़ा जो बिना किसी वैधानिक दस्तावेज के रेत परिवहन में लगा हुआ था। जब उसे थाना लाया गया तो मालिक ने थाना पहुंचकर अपने नेता होने की धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को डराना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि करतला क्षेत्र के ग्राम कुदमुरा से होकर बहने वाली नदी से रेत का अवैध खनन कर उसे अवैधानिक रूप से ट्रैक्टर में परिवहन कर ले जाया जा रहा था। पेट्रोलिंग पर निकली करतला पुलिस ने परिवहन में लगे रेत भरे उक्त ट्रैक्टर को रुकवाया और पूछताछ किया। ट्रैक्टर के चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला और ना ही रेत परिवहन के संबंध में कोई रॉयल्टी आदि वह दिखा सका। पुलिस ने उक्त रेत भरी ट्रैक्टर को करतला थाना लाकर अभिरक्षा में खड़ा करा दिया। इसके कुछ देर बाद ट्रैक्टर का मालिक थाना पहुंच गया और खुद को भाजपा का जिला स्तरीय नेता बताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। उसका कहना था कि यह मेरी ट्रैक्टर है, इसे कैसे पकड़ लिया गया और तरह-तरह की बातें कहते हुए पुलिस पर धौंस दिखाई जाने लगी। उसने विधायक के नाम का भी सहारा लिया।
हालांकि इन सबके बीच पुलिस के सामने उसकी नहीं चली और लौटना पड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त करने के साथ ही मामले को अगली जांच और कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को प्रेषित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस सीनाजोरी के काफी चर्चे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैक्टर के मालिक आकाश सक्सेना हैं। यह हो सकता है कि वह अपने उक्त ट्रैक्टर वाहन के रेत के अवैध परिवहन में लगे होने की बात से अनजान हों लेकिन उनका यह वाहन अवैधानिक कार्य में लिप्त पाया गया है, इसलिए कार्यवाही होना तय है।