Wednesday, April 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़BREAK: विधायक मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला

BREAK: विधायक मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला

बीजापुर। छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।यहां विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है. इस काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में नक्सलियों ने फायरिंग की है.

जानकारी के अनुसार, विधायक का काफिला गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर वापस लौट रहा था, तभी पदेडा के नजदीक नक्सलियों ने हमला कर दिया. काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित हैं.
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक पर हमले से हड़कंप की स्थिति है. राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस के आला-अधिकारी भी चौंक गए हैं. इस मामले को इसलिए काफी गंभीर माना जा रहा है कि क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की हत्या हो चुकी है. इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले झीरम घाड़ी में ऐसी घटना हुई थी, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा सहित सुरक्षाकर्मियों व कांग्रेस नेताओं को मिलाकर करीब 32 लोगों की जान चली गई थी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments