Friday, October 25, 2024
HomeUncategorizedनायब तहसीलदारों ने आज फिर पकड़ी अवैध रूप से भण्डारित लगभग 70...

नायब तहसीलदारों ने आज फिर पकड़ी अवैध रूप से भण्डारित लगभग 70 हाईवा रेत

0 कलेक्टर के निर्देश पर बरपाली क्षेत्र के तरदा गांव में राजस्व अधिकारियों की फिर बड़ी कार्रवाई
कोरबा (खटपट न्यूज)। कल कलेक्टर व एसपी द्वारा सीधे अवैध रेत खनन वाली जगह पर छापामार कार्रवाई कर बिना अनुमति और बिना वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में भण्डारित रेत,गिट्टी की जप्ती के बाद राजस्व विभाग की कार्रवाई आज भी जारी रही। आज करतला तहसील के बरपाली उप-तहसील क्षेत्र में नायब तहसीलदार पंचराम सलामे और पवन कोसमा ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर अवैध रूप से भण्डारित लगभग 70 हाईवा रेत जप्त की। इतनी अधिक मात्रा में अवैध रेत जप्ती का यह संभवत: जिले में पहला मामला है। रेत तरदा गांव में शासकीय एवं निजी भूमि मिलाकर लगभग आधे एकड़ रकबे में भण्डारित पाई गई है। रेत को जप्त कर तरदा सरपंच के सुपुर्द किया गया है। जप्त की गई रेत उरगा निवासी राजेन्द्र पांडे द्वारा भण्डारित कराया जाना बताया जा रहा है। मौके पर कार्रवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा दूरभाष पर राजेन्द्र पांडे को उपस्थित होने के लिए भी कहा गया था। जिस पर श्री पांडे ने तत्काल समय असमर्थता व्यक्त कर दी थी। राजस्व अधिकारियों ने भण्डारित की गई रेत की मात्रा लगभग 840 घन मीटर आंकी है। भण्डारित रेत के संबंध में खनन, परिवहन, भण्डारण, उपयोग सहित रॉयल्टी भुगतान आदि के संबंध में कोई अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके साथ ही निजी भूमि पर रेत भण्डारण संबंधी अनुमति के बारे में भी कोई दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं था। राजस्व अधिकारियों ने संबंधित राजेन्द्र पांडे को नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज समेत सात अगस्त को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments