भिलाई(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत पार्षद रामानंद मौर्या ने दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी ने वाट्सएप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी की थी। मिली जानकारी के अनुसार पार्षद रामानंद मौर्या ने अपनी शिकायत में बताया कि वाट्सएप ग्रुप भगवा सेना 100 नाम के एक ग्रुप में 9826108115 नंबर से एक मैसेज डाला गया था। यह नंबर राजेंद्र कुमार ताम्रकार नाम के व्यक्ति का है। इस मैसेज में उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनकी माताजी पर अभद्र टिप्पणी की। शिकायत के बाद वैशाली नगर पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 292-IPC, 295-A- IPC, 505 (1) (b) – IPC, 505 (1) (c) – IPC, 505 ( 2 ) – IPC के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf