रायपुर(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध बयानबाजी करते हुए हेट स्पीच देने वाले भाजपा के कुछ नेताओं को रायपुर सिविल लाइन थाना से नोटिस जारी कर उपस्थित होने कहा गया है। यह सारा मामला बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री श्री बघेल के विरुद्ध की गई टिप्पणी से जुड़ा हुआ है जो कि आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने और वैमनस्यता को बढ़ाने वाला है। इस तरह के मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए संबंधित भाजपा नेताओं को नोटिस जारी कर 17 अप्रैल को सिविल लाइन थाना रायपुर में उपस्थित होने कहा गया है।
0 भाजपा पदाधिकारियों की जानकारी जिन्हें हेट स्पीच के लिए नोटिस जारी किया गया है:-
- सुनील एस पिल्लई- प्रदेश आईटी सेल प्रभारी (बीजेपी छत्तीसगढ़ ट्विटर हैंडल)
- संजय श्रीवास्तव -भाजपा प्रदेश प्रवक्ता
- केदार नाथ गुप्ता -भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष
- योगी साहू- मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा
- कमल शर्मा- विभाग संयोजक भाजपा युवा मोर्चा
- शुभांकर -भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष डीडी नगर
- नंदन जैन- कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा
- बिट्टू पाणीग्रही- भाजपा कार्यकर्ता