कोरबा. जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव को छत्तीसगढ़ शासन ने विशेष जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया है, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश में डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव को मंत्री जयसिंह अग्रवाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास , वाणिज्य कर की निजी स्थापना में उनके कार्यभार ग्रहण करने विशेष कर्तव्य अधिकारी के पद पर तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक पदस्थ करने के आदेश दिए हैं । आपको बता दें कि वर्तमान में पदस्थ रहे डिप्टी कलेक्टर अजय उरांव इसके पहले कटघोरा में एसडीएम के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं ।