Friday, April 18, 2025
Homeजांजगीर-चांपारिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल जाने से कर रहा था इंकार,...

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल जाने से कर रहा था इंकार, आज फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

जांजगीर-चांपा। कोविड-19 सेंटर में एक मरीज द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। घटना जांजगीर-चांपा की है। यहां कोविड-19 सेंटर में एक कोरोना मरीज ने फांसी लगाकर खुदुकुशी कर ली। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिली विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व ही प्रवासी मजदूर गुजरात से लौटा था जिसकी कोरोना टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर अस्पताल पहुंच जांच में जुट गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक डभरा ब्लॉक के जमगहन गांव का रहने वाला था। उसने जिले के दिव्यांग स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि युवक गुजरात से अपने गांव पहुंचा था, जिसके बाद स्वास्थ्य अमला ने कोरोना जांच के लिए युवक का सैंपल लिया था। जांच में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 4 अगस्त को युवक को कोविड केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिसने आज फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक मरीज की रिपोर्ट 4 अगस्त को पॉजिटिव आने के बाद वह काफी डर गया था। अस्पताल जाने से भी उनके द्वारा इंकार किया जा रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments