0 शहर में कानून व्यवस्था के मद्देनज़र मॉक ड्रिल में किया गया अभ्यास
कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिले में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक घटना के बाद से निर्मित हालातों के मद्देनजर कोरबा जिला पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जहां पूरे जिले में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है वहीं आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।
पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में क़ानून ववस्था के मद्देनज़र बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल किया गया।
इसमें अश्रु गैस, वज्र वाहन, केन पार्टी, डंडा पार्टी , आर्म्स पार्टी , बलवा पार्टी, वरुण (वाटर कैनन दस्ता), एंबुलेंस पार्टी सम्मिलित हुए।
इस ड्रिल अभ्यास में सम्मिलित होने के लिए थाना-चौकी के प्रभारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोतवाली नगर निरीक्षक रूपक शर्मा, बाल्को नगर थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय, उरगा प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार यादव, सीएसईबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवकुमार धारी, मानिकपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू, राजगामार चौकी प्रभारी अजय सिंह ठाकुर एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित होकर बलवा ड्रिल का अभ्यास किए। शहर के चौक-चौराहे में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एवं सोशल मीडिया में नज़र रखने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया।