0 शराब से आय की हो रही जांच- पड़ताल
कोरबा(खटपट न्यूज़)। शराब की बिक्री से होने वाली बेतहाशा आय के संबंध में जांच-पड़ताल करने के लिए सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य के 2 जिलों में दबिश दी है। कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित पाम माल में संचालित ओएनसी बार में जहां जीएसटी की टीम आज सुबह लगभग 11 बजे एकाएक पहुंची वहीं भाटापारा में टीम ने दबिश दी है। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा बड़ी सूचना के बाद इस छापे की सुगबुगाहट है।जानकारी के मुताबिक कोरबा और भाटापारा में आज सुबह कुछ नाइट क्लब और शराब दुकानों में अधिकारियों ने एक साथ छापा मारा।भाटापारा में एक सरकारी शराब दुकान में जांच की जा रही है। कोरबा के ओएनसी बार में दरवाजा बंद कर भीतर मौजूद दर्जन भर से अधिक अधिकारियों के द्वारा यहां के समस्त कर्मचारियों के मोबाइल जप्त करने के साथ ही रिकार्डों की छानबीन की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेचने से होने वाली आय का भी इनपुट तलाशा जा रहा है। ओएनसी बार के मुख्य संचालक और राज्य के बड़े शराब व्यापारी के यहां पिछले दिनों ईडी ने भी छानबीन की थी।