Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:ट्रेलर चालक की मौत,3 बाइक सवारों की मौत पर जुर्म दर्ज,मृतकों में...

KORBA:ट्रेलर चालक की मौत,3 बाइक सवारों की मौत पर जुर्म दर्ज,मृतकों में 2 दोस्त भी थे

0 (त्रुटि सुधार) पूर्व के दो हादसों पर जुर्म दर्ज,6 अप्रैल की रात ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के दूरस्थ बांगो अंचल व कटघोरा क्षेत्र में हुए हादसे में एक ट्रेलर चालक की मौत हो गई। विगत माह हुए 3 अन्य बाइक सवार लोगों की मौत पर जुर्म दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे क्र.130 में ग्राम बंजारी के निकट घटित हुई। बताया गया कि ट्रेलर क्र. एमएच 46 बीएफ 9387 का चालक रामजीत यादव निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश प्लास्टिक पाइप लोडकर नागपुर से पटना बिहार के लिए रवाना हुआ था। 6 अप्रैल को रात 11.45 बजे बंजारी मार्ग में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास उक्त ट्रेलर के सामने चल रहे एक अन्य ट्रेलर क्र. एमएच-40 बीजी 5377 के चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया, जिससे रामजीत का ट्रेलर उक्त ट्रेलर से भिड़ गया। केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से रामजीत अपनी सीट पर दब गया और उसका पैर कटने के साथ काफी चोट आई। पीछे से आ रही एक अन्य ट्रेलर के चालक कैलाश ने अपने हेल्पर व अन्य लोगों की मदद से रामजीत को किसी तरह बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिए पोड़ी उपरोड़ा के अस्पताल ले गए जहां रात 1.45 बजे उसकी मौत हो गई।
पिछले माह हुए अन्य हादसे में बांगो थानांतर्गत निवासी निखिल कुमार और उसका साथी मोतीराम यादव बिना नंबर की मोटरसायकल से ऐतमा नगर की ओर जा रहे थे। मोतीराम मोटरसायकल चला रहा था कि ऐतमानगर बाजार चौक के पास सड़क किनारे पानी की टंकी के चबूतरा में टकरा गया। पीछे बैठा निखिल कुमार एक्का उछलकर दूर फेंका गया और गंभीर चोट आई। उसे सीएचसी पोड़ीउपरोड़ा से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां मौत हो गई।

0 दो दोस्तों की मौत से मातम
मार्च माह में हुई अन्य घटना में कटघोरा थानांतर्गत ग्राम बरबसपुर में सड़क किनारे बने रेलिंग से दोपहर करीब 3.45 बजे टकराकर मोटरसायकल क्र. सीजी-12 एजी 2943 के चालक विलियम सोनवानी पिता बसंत सोनवानी 26 वर्ष निवासी ग्राम घुंचापुर महेशपुर की मौत हो गई। हादसे के वक्त मृतक विलियम का दोस्त सलीम गोंड़ पिता जीवन लाल 20 वर्ष भी पीछे बैठा था, जिसे भी गंभीर चोट आई और उसकी भी मौत हो गई। उपरोक्त दोनों मामलों में विवेचना के बाद बाइक चालक पर जुर्म दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments