कोरबा(खटपट न्यूज़)। शिक्षा विभाग ने वरिष्ठता सूची जारी की है। इस पर दावा आपत्ति लेने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस क्रम में अवकाश दिवस पर भी कार्यालय खोलकर दावा-आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे। तत्संबंध में कार्यालय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर के द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में सहायक शिक्षक नियमित एवं एल.बी. शिक्षक / प्रधान पाठक प्रा.शा. नियमित एवं एल.बी. का जारी अंतरिम वरिष्ठता सूची जारी की गई है, जिसके संबंध में संबंधित शिक्षकों के द्वारा दावा आपत्ति स्वीकार करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई है। विभिन्न शिक्षक संघों के द्वारा मांग की गई है कि इस दौरान पड़ने वाले अवकाश दिवसों में भी दावा आपत्ति स्वीकार करने हेतु कार्यालय खुले रखे जावें। अत: निर्देशित किया जाता है कि अवकाश दिवसों में भी कार्यालय खोल कर दावा आपत्ति स्वीकार किया जावें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जावे कि जिन भी शिक्षकों का प्रशासनिक स्थानांतरण सूची में दर्शाया गया है, उनसे स्थानातंरण आदेश की भी प्रति प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित करें।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf