राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे शुभारंभ
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कृषि विभाग द्वारा संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 01 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम कोरबा में शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि श्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पंजीयन व पुनर्वास छ.ग.शासन, अध्यक्षता श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा द्वारा की जायेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं श्री राजकिशोर प्रसाद महापौर, नगर पालिक निगम शामिल होंगे।
कार्यक्रम का समापन समारोह 2 अप्रैल को मुख्य अतिथि श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, अध्यक्ष, जिला पंचायत कोरबा, अध्यक्षता श्री राजकिशोर प्रसाद महापौर,ं विशिष्ट अतिथि श्री गणराज सिंह कंवर, सभापति, कृषि स्थाई समिति, जिला पंचायत की उपस्थिति में किया जाएगा।