मजदूर कल्याण मंडल ने मानी मजदूरों की मांग
कोरबा(खटपट न्यूज़)। भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल ने अंततः राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के मांग को मान ली है।
आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यूनियन के जिला अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कहा कि मंडल ने पंजीकृत निर्माण मजदूरों का पंजीयन 5 वर्षों में नवीनीकरण करने का नियम बनाया हुआ था।जिसके तहत जिन मजदूरों का पंजीयन 2018 के पहले हुआ था और जिनका नवीनीकरण नही हुआ था मंडल ने उन सभी मजदूरों के पंजीयन को निरस्त कर दिया था।जिसका नतीजा यह हो रहा था कि जिन निर्माण मजदूरों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया था वे सभी मजदूर सरकार की कल्याणकारी योजना से बंचित हो गये थे।
श्री कुलदीप ने कहा कि यूनीयन ने इस मसले पर हस्तक्षेप करते हुए मंडल अध्यक्ष व श्रम मंत्री को पत्र भेजकर व चर्चा कर मांग किया था कि विगत दो वर्षो में कोरोना महामारी व लाकडाउन के कारण मजदूरो का जीवन पूरी तरह से अनिश्चियता की दौर से गुजर रहा था।ऐसी स्थिति में मंडल को नवीनीकरण के लिए कुछ शिथिलता देने की आवश्यकता है।क्योकि मण्डल की इस नियम के लागू होने से हजारो की संख्या में मजदूरों का पंजीयन निरस्त हो रहा था।
यूनियन ने मांग किया था कि नवीनीकरण की समय सीमा को बढाया जाये।ताकि किसी भी मजदूर का पंजीयन निरस्त न हो।यूनियन की मांग को सरकार व मंडल ने स्वीकार कर अब जिन मजदूरों का पंजीयन 2016 में हुआ है उनका भी अब नवीनीकरण करने का निर्णय सरकार ने लिये है।