Sunday, March 16, 2025
Homeकोरबाछत्तीसगढ़ में 6 अगस्त के बाद नहीं बढ़ेगा लाकडाउन, भूपेश सरकार का...

छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त के बाद नहीं बढ़ेगा लाकडाउन, भूपेश सरकार का फैसला

0भारी परेशान हुए थे लोग, लॉकडाउन की वापसी की खबर से राहत
रायपुर / कोरबा । छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन पर राज्य सरकार ने फैसला किया है कि फिलहाल रायपुर सहित कई अन्य शहरों में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा।
आज बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ बैठक कर यह फैसला किया है। शहरों में व्यापार संचालन के लिए अलग से समय दिया जाएगा, बैठक के बाद वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने आधिकारिक ऐलान किया है।
इससे पहले राज्य सरकार ने रायपुर में 22 तथा अन्य शहरों में 23 जुलाई से लॉकडाउन की घोषणा की थी, इसके बाद इस बढ़ाकर 6 अगस्त तक किया गया था।
यह अवधि पूरी होने के एक दिन पहले सरकार ने लॉकडाउन पर विचार करने के लिए बैठक किया था। शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर नहीं था. लेकिन शहर लॉकडाउन होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों का साधारण कामकाज व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके साथ ही लॉकडाउन के कारण चिंता का वातावरण गहराता जा रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments